लोहरदगा में धनतेरस पर लोगों ने जमकर की खरीदारी
लोहरदगा, 10 नवंबर (हि.स.)। जिले में धनतेरस पर लोगों ने जमकर खरीदारी की। सुबह से लेकर देर रात तक बाजार में गहमा-गहमी रही। सबसे ज्यादा खरीदारी लोगों ने सोना चांदी एवं हीरा के गहनों की की। ढाई से तीन करोड़ रुपये के आभूषणों की बिक्री हुई।
ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी चार करोड रुपये का व्यापार हुआ। इलेक्ट्रॉनिक के सामानों की बिक्री एक करोड रुपये की हुई। बर्तन बाजार भी पूरे शबाब पर रहा और 75 से 80 लख रुपये के बर्तन लोहरदगा में बिके। दीपावली को देखते हुए 20 लाख रुपये के झाड़ू की बिक्री भी हुई।
जिले में धनतेरस पर सुरक्षा के भी व्यापक बंदोबस्त किए गए थे। जगह-जगह पुलिस बल की तैनाती की गई थी। ग्रामीण इलाकों में भी बाजार में काफी चहल-पहल रही और लोगों ने जमकर खरीदारी की।
हिन्दुस्थान समाचार/ गोपी/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।