लोहरदगा में तीन दिवसीय शिल्प प्रदर्शन शुरू
लोहरदगा, 6 दिसम्बर (हि.स.)। वस्त्र मंत्रालय और हस्तशिल्प केंद्र के तत्वावधान में आज बरही स्थित केंद्रीय विद्यालय में तीन दिवसीय शिल्प प्रदर्शन-सह-जागरुकता कार्यक्रम की शुरूआत हुई। यह कार्यक्रम आठ दिसंबर तक चलेगा। उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने शिल्पकारों की प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने विद्यालयों के छात्र-छात्राअेों को संबोधित करते हुए कहा कि लोग बांस व लाह का उपयोग कर कई प्रकार की शिल्पकारी करते हैं और उत्पाद बनाते हैं। इसके पीछे कई दिनों का प्रशिक्षण और मेहनत होती है। आप सभी को इन शिल्पकारों से सीखना चाहिए। हस्तशिल्प को जिंदा रखना सबसे बड़ी चुनौती है। क्योंकि, आज प्लास्टिक से बने उत्पाद सस्ते होते हैं। प्रतियोगिता के इस दौर में हस्तशिल्प के उत्पाद को बचाये रखना बहुत बड़ी चुनौती है। यह विचार करना बहुत जरूरी है कि शिल्पकारी को इस प्रतियोगी दौर में जीवित कैसे रखा जाये।
पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमांं ने कहा कि शिल्पकार द्वारा बनाये गये उत्पाद को बढ़ावा मिलना चाहिए। आज बाजार में कई तरह के उत्पाद मौजूद हैं लेकिन शिल्पकार की मेहनत और कारीगरी उसके उत्पाद को एक नया आयाम देती है। इसकी सराहना होती चाहिए।
कार्यक्रम में वस्त्र मंत्रालय से आये सहायक निदेशक पुष्पराजन, विद्यालय के प्रधानाध्यापक सिलास पुर्ति समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ गोपी
/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।