लोहरदगा में ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, मौत
लोहरदगा, 22 मार्च (हि.स.)। जोबांग थाना क्षेत्र के देवदरिया के समीप ट्रक ने सवार युवक को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान जोबांग थाना क्षेत्र के सीरम पंचायत के सरजू पावा निवासी ललित उरांव के रूप में की गई।
जानकारी के अनुसार युवक लोहरदगा रिचुघुटा मुख्य सड़क से पुत्र से मिलने घाघरा जा रहा था। इस बीच देवदरिया के समीप ट्रक संख्या 2041 ने उसे रौंद दिया। पुलिस के सहयोग से उसे सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस घटना की जांच-पड़ताल कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गोपी
/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।