लोहरदगा में जमीन विवाद में एक की हत्या, आरोपित पिता-पुत्र गिरफ्तार
लोहरदगा, 13 फरवरी (हि.स.)। सेन्हा थाना क्षेत्र अंतर्गत झलजमीरा पंचायत के पतलो ग्राम में जमीन विवाद में पिता-पुत्र ने टांगी से मारकर एक युवक की हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार पतलो गांव निवासी दिगम्बर चिक बड़ाइक ने पुत्र प्रदीप चिक बड़ाइक के साथ मिलकर पुराने जमीन विवाद में गांव के ही हौड़ा चिक बड़ाइक के 30 वर्षीय पुत्र ईश्वर चिक बड़ाइक को टांगी से मारकर हत्या कर दी। मृतक के सिर एवं गर्दन पर टांगी के वार के निशान मौजूद हैं। ग्रामीणों की सूचना पर प्रशिक्षु डीएसपी अमित कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गोपी/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।