लोहरदगा में आर्यवीर दल के युवा चरित्र निर्माण शिविर का समापन

लोहरदगा में आर्यवीर दल के युवा चरित्र निर्माण शिविर का समापन
WhatsApp Channel Join Now
लोहरदगा में आर्यवीर दल के युवा चरित्र निर्माण शिविर का समापन


लोहरदगा, 27 मई (हि.स.)। प्रांतीय आर्य वीर दल और शांति आश्रम के संयुक्त तत्वाधान में छह दिवसीय युवा चरित्र निर्माण शिविर का आज समापन हो गया। कार्यक्रम की शुरुआत में आर्य वीर दल ने सूर्यनमस्कार, भूमि नमस्कार, कराटे, लाठी चालन, भाला चालन आसन्न डम्बल, तीर कमान, चालन, मुगदर, आंखों से सरिया मोड़ना, सीने पर पत्थर तोड़ना जैसे साहसिक और अविश्वनीय कला का प्रदर्शन किया।

समारोह के मुख्य अतिथि वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि गुरुकुल प्रारम्भ से ही शिक्षा का केंद्र रहा है। उन्होंने गुरुकुल शांति आश्रम में जल समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि सांसद सुदर्शन भगत ने गुरुकुलीय श्रेष्ठ शिक्षा दीक्षा दिए जाने पर आचार्य शरचचंद्र आर्य का आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि शांति आश्रम मौजूदा समय में ब्रम्हचारियों को संस्कार व आदर्श व्यक्तित्व बना रहा है।

इस अवसर पर महाविद्यालय गुरुकुल आश्रम आमसेना (उड़ीसा) के उपाचार्य डॉ. कुंजदेव मनीषी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांतीय सरसंघ संचालक लाल सच्चिदानंद अग्रवाल, वनवासी कल्याण आश्रम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृपा प्रसाद सिंह, पतंजलि योग समिति के राज्य कार्यकारिणी सदस्य सह जिला संरक्षक शिव शंकर सिंहसहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गोपी

/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story