लोहरदगा में आटा चक्की फटने से एक की मौत, दो बच्चे घायल
लोहरदगा, 6 अगस्त (हि.स.)। जिले के सेन्हा थाना क्षेत्र अन्तर्गत सेन्हा जंगल मुहल्ला के समीप आटा चक्की ब्लास्ट होने से एक युवक की मौत हो गई जबकि दो बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गये। दोनों घायल बच्चों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार सेन्हा जंगल मुहल्ला निवासी 21 वर्षीय असफाक अंसारी घर पर मंगलवार को आटा पिसाई कर रहा था। इस दौरान चक्की ब्लास्ट कर गया, जिससे वह घायल हो गया। साथ ही वहां खड़े 6 वर्षीय तंजील अंसारी और 3 वर्षीय साकिब अंसारी भी गम्भीर रूप से घायल हो गये। तीनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेन्हा ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के पश्चात सदर अस्पताल लोहरदगा भेज दिया गया। अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही असफाक अंसारी की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सेन्हा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की।
हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर / चन्द्र प्रकाश सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।