लोहरदगा डीसी ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में दिए कई निर्देश
लोहरदगा, 26 अक्टूबर (हि.स.)। उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की बैठक समाहरणालय सभागार में आयोजित हुई। उपायुक्त ने नियमित रूप से प्रसव पूर्व जांच का कवरेज बढ़ाने, संस्थागत प्रसव में प्रगति लाने, नियमित रूप से गर्भवती महिला की मॉनिटरिंग और ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट किस्को के निर्माण कार्य समेत अन्य निर्देश दिये।
बैठक में प्रसव पूर्व जांच, पहली तिमाही में प्रसव पूर्व जांच, गर्भवती महिला की एनीमिया जांच, गर्भवती महिला में हिमोग्लोबिन की कमी की जांच, लिंगानुपात, संस्थागत प्रसव, कुशल अटेंडेंट द्वारा प्रसव कराना, जन्म के पहले एक घंटे में बच्चों को स्तनपान कराया जाना, अल्प वजन वाले जन्मे बच्चों की संख्या, डायरिया पीड़ित बच्चों का ईलाज, टीकाकरण, टीबी, कुष्ठ व मलेरिया के मिले मरीजों व उनके ईलाज की स्थिति, आयुष्मान भवः अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में प्रत्येक माह लगने वाले स्वास्थ्य मेला, ग्राम स्तर लगाये गये स्वास्थ्य मेलों की संख्या, स्वास्थ्य उपकेद्रों के निर्माण आदि की स्थिति की समीक्षा विस्तारपूर्वक की गई।
हिन्दुस्थान समाचार/ गोपी
/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।