लोहरदगा जिले में 13 मई को होगा मतदान, आदर्श आचार संहिता लागू

लोहरदगा जिले में 13 मई को होगा मतदान, आदर्श आचार संहिता लागू
WhatsApp Channel Join Now
लोहरदगा जिले में 13 मई को होगा मतदान, आदर्श आचार संहिता लागू


लोहरदगा, 16 मार्च (हि.स.)। लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर शनिवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने समाहरणालय सभाकक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। उपायुक्त ने बताया कि लोकसभा चुनाव की तिथियां घोषित होते ही आदर्श आचार संहिता सम्पूर्ण क्षेत्र में लागू हो गयी है।

आदर्श आचार संहिता के अनुपालन के लिए 5 फ्लाइंग स्क्वायड और इतने ही स्टैटिक सर्विलांस टीम है। 65 सेक्टर पदाधिकारी और 65 सेक्टर पुलिस पदाधिकारी हैं। निर्वाचन के लिए प्रतिनियुक्त मतदान संबंधित पदाधिकारियों-कर्मियों को पहले चरण का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मतदान केंद्रों पर न्यूनतम आधारभूत सुविधा उपलब्ध करायी गयी है। जहां भी कमियों की शिकायत आ रही है उनका निष्पादन किया जा रहा है।

घोषित तिथियों के अनुसार 18 अप्रैल को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होगी। नामांकन 25 अप्रैल तक भरे जाएंगे। 26 अप्रैल को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी। 29 अप्रैल तक नामांकन वापस लेने का समय होगा। 13 मई को सभी 428 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। चार जून को मतों को गिनती होगी। जिले में कुल 3, 66,112 (तीन लाख छियासठ हजार एक सौ बारह) मतदाता हैं, जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या 1,84,320 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 1,81,792 है।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमा, उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनन्दन बड़ाईक समेत अन्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गोपी

/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story