लोहरदगा के भंडरा प्रखंड में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम

WhatsApp Channel Join Now
लोहरदगा के भंडरा प्रखंड में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम


लोहरदगा, 7 सितंबर (हि.स.)। राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के सचिव चंद्रशेखर आज भंडरा प्रखंड के गडरपो पंचायत के धनामुन्जी खेल मैदान में आयोजित आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार द्वारा यह बहुत ही बेहतर कार्यक्रम आमजनों के लिए चलाया जा रहा है, जिसमें आम नागरिक आकर अपनी समस्याएं रख सकते हैं और अपने जरूरत की योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है, उसका निष्पादन किया जा रहा है। आप शिविर में आएं और अपना आवेदन समर्पित करें, सरकार उसका समाधान करेगी। सचिव ने कहा कि प्रकृति की बेहतरी के लिए हम सभी को पौधे जरूर लगाना चाहिए। सचिव ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि आगे आयोजित होने शिविरों में आम जनों के बीच भी पौधा वितरण किया जाय ताकि वे अपने आसपास की खाली जमीन पर पौधा लगा कर क्षेत्र को हरा भरा कर सकें। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने कहा कि लोहरदगा जिला के सात प्रखंडों व नगर परिषद क्षेत्र में 30 अगस्त से अब तक कुल 16188 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें 1153 आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है। सिर्फ भंडरा प्रखण्ड में 3305 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।परिसंपत्तियों का वितरण

कार्यक्रम में जेएसएलपीएस के तीन सौ महिला स्वयं सहायता समूहों के बीच 45 लाख रुपये का क्रेडिट लिंकेज, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना अंतर्गत छह लाभुकों के बीच तीस हजार रुपये की राशि का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में चार लाभुकों के बीच नैनो यूरिया एवं नीम तेल, 05 लाभुकों बीच धोती-लुंगी व साड़ी, दो लाभुकों को बिरसा हरित ग्राम आम बागवानी योजना का लाभ, 10 छात्रों के बीच साइकिल, 04 लाभुकों के बीच मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना और 02 छात्रों के बीच निःशुल्क कॉपी, स्कूल किट, स्कूल बैग का वितरण किया गया। आज के कार्यक्रम में कुल 465 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें 17 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन कर दिया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story