लोहरदगा के ठाकुरबाड़ी और जगन्नाथ स्वामी मंदिरों में उमड़ा जनसैलाब
लोहरदगा, 7 जुलाई (हि.स.)। जिले के सभी ठाकुरबाड़ी मंदिरों और प्रभु जगन्नाथ स्वामी के मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान परंपरानुसार संपन्न हुआ। भगवान जगन्नाथ स्वामी, बहन शुभद्रा और भाई बलभद्र का भव्य श्रृंगार किया गया। ठाकुरबाड़ी मंदिरों में पौ फटने के साथ ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई। ठाकुर बाड़ी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए श्री शंकर न्यास ट्रस्ट के स्वयंसेवकों ने व्यवस्था की कमान संभाल रखी थी।
संध्या काल में प्रभु की रथ यात्रा धूमधाम से निकाली गई। भगवान जगन्नाथ भाई बलभद्र और बहन शुभद्रा के साथ रथ पर आरूढ़ हो मौसी के घर घूमने गए। श्रद्धालुओं द्वारा भगवान का रथ बड़े उत्साह और श्रद्धा भाव के साथ खींचा गया। नौ दिनों के पश्चात प्रभु घर लौटेंगे। ठाकुरबाड़ी के अलावा नगर के तिवारी दुरा मंदिर और तेतरतर स्तिथ मंदिर में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रभु का दर्शन और पूजा अर्चना किया।
लाल साहब दरबार के महंत रामनरेश शरण ने कहा कि मंदिर में पूजा-अर्चना प्रातः छह बजे से ही शुरू हो गई थी। संध्या काल मे भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र व बहन शुभद्रा रथ पर सवार होकर ठाकुरबाड़ी मंदिर प्रागंण से निकलकर तेतरतर, थाना रोड, थाना चौक, शास्त्री चौक, गुदरी बाजार, महाबीर चौक होते हुए महाराजा अग्रसेन पथ स्थित मौसीबाड़ी पहुंचे।
रथ यात्रा के दौरान जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड में रहा। सभी मंदिरों और रथ यात्रा मार्ग समेत विभिन्न चौक चौराहों में सुरक्षा बल की तैनाती की गई थी।
हिन्दुस्थान समाचार/गोपी
/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।