लोहरदगा के चूल्हा पानी में मनाया गंगा दशहरा

लोहरदगा के चूल्हा पानी में मनाया गंगा दशहरा
WhatsApp Channel Join Now
लोहरदगा के चूल्हा पानी में मनाया गंगा दशहरा


लोहरदगा, 16 जून (हि.स.)। देवनद दामोदर महोत्सव गंगा दशहरा कार्यक्रम दामोदर बचाओ आंदोलन, नेचर फाउंडेशन, देवनद दामोदर क्षेत्र विकास ट्रस्ट, युगांधर भारती एवं स्थानीय लोगों के सहयोग से धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान दामोदर नदी के उद्गम स्थल चूल्हा पानी में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

सर्वप्रथम नदी पूजन, हवन एवं आरती के पश्चात भंडारे में सैकड़ों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। चूल्हा पानी एवं लोहड़ी बाबा का दर्शन कर सैकड़ों लोगों ने आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुडू प्रवेश कुमार साह ने कहा कि स्वच्छ जल से ही स्वच्छ जीवन संभव है। इसे स्वच्छ बनाए रखें ताकि यह धरोहर हमारे आने वाले पीढ़ी के लिए काम आए।

दामोदर बचाओ आंदोलन के जिला संयोजक बाल कृष्णा सिंह ने कहा कि यदि हमें जल का संरक्षण करना है तो ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने होंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से संदेश देना चाहते हैं कि सभी अपने जन्मदिन एवं परिजनों के जन्मदिन पर एक-एक पौधे लगाएं। उपस्थित लोगों ने पौधे लगाने का भी संकल्प लिया।

इस मौके पर मुखिया सुमित्रा उरांव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गोपी

/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story