लोहरदगा के केवीके में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक, किसानों की आमदनी बढ़ाने पर हुई चर्चा

लोहरदगा के केवीके में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक, किसानों की आमदनी बढ़ाने पर हुई चर्चा
WhatsApp Channel Join Now
लोहरदगा के केवीके में वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक, किसानों की आमदनी बढ़ाने पर हुई चर्चा


लोहरदगा, 27 दिसम्बर (हि.स.)। किस्को स्थित कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) में बुधवार को 17वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक हुई। कार्यक्रम के दौरान वैज्ञानिक सलाहकार समिति के सदस्यों ने तकनीकी सुझाव दिए। साथ ही कृषि को बढ़ावा देने के लिए सुझाव दिए।

मुख्य अतिथि के रूप में डीन फैकल्टी फॉरेस्ट्री बीएयू रांची के डॉ एमएस मलिक, असिस्टेंट प्रोफेसर कॉलेज ऑफ फॉरेस्ट्री बीसी उरांव, जूनियर साइंटिस्ट कम असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ अब्दुल मजीद अंसारी, असिस्टेंट प्रोफेसर वेटरनरी मेडिकल डॉ अभिषेक कुमार एवं केवीके के प्रधान वैज्ञानिक डॉ हेमन्त कुमार पांडेय सहित अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

इस दौरान पिछली बैठक के कार्य योजना की समीक्षा की गई, जिसमें केवीके के कार्य संतोषजनक पाया गया। साथ ही केवीके का वार्षिक वित्तीय वर्ष 2023-24 का प्रगति प्रतिवेदन का प्रस्तुति की गई और आगामी वर्ष 2024-25 के कार्य योजना का प्रस्तुतीकरण और विचार-विमर्श किया गया। सलाहकार समिति की ओर से विभिन्न तरह की योजना शुरू करने को लेकर सलाह दी गई।

डीन फैकल्टी फॉरेस्ट्री डॉ एमएस मलिक ने कहा कि कृषि विज्ञान केंद्र, केंद्र एवं राज्य सरकार के कृषि क्षेत्र में कार्य करने वाले सभी विभाग मिलकर कलेक्टिव वर्क करें। क्योंकि, सभी विभागों का कार्य किसानों को आगे बढ़ाना और आय दुगुनी करनी है। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के नई किस्म की बीज को पहले फार्म में लगाएं परीक्षण के बाद किसानों को दें। किसान समेकित प्रणाली अपनाकर सब्जी की खेती, बागवानी, गाय पालन, मशरूम उत्पादन एवं मछ्ली पालन आदि करें, जिससे प्रधानमंत्री के किसानों की आय दोगुनी योजना को बढ़ावा दिया जा सके।

इस मौके पर उद्यान वैज्ञानिक डॉ राकेश रंजन, शस्य वैज्ञानिक डॉक्टर सुषमा सरोज सुरीन, वैज्ञानिक एलीसामा खाखा, वैज्ञानिक डॉ भारती, जिला योजना मूल्यांकन पदाधिकारी सौरभ कुमार लोहानी, जिला उद्यान पदाधिकारी संतोष कुमार, भूमि संरक्षण पदाधिकारी संजय कुमार राम, जिला पशुपालन पदाधिकारी अनूप कुमार, आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गोपी

/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story