लोकसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने चलाया सघन वाहन जांच अभियान
खूंटी, 7 अप्रैल (हि.स.)। लोकसभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के निर्देश पर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में रविवार को सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया।
डीसी ने निर्देश दिया कि अगर कोई आपत्ति जनक सामग्री और राशि पाई जाती है, तो जब्ती की कार्रवाई करते हुए अविलंब जिला प्रशासन को उसकी सूचना दें। संबंधित एफएसटी टीमों द्वारा तोरपा के कर्रा मोड, अड़की, कर्रा, और मुरहू के विभिन्न स्थानों पर भी सघन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान प्रतिनियुक्त उड़न दस्ता दल (एफएसटी) सभी छोटे-बड़े वाहनों की तलाशी लीग गई। वाहनों से संबंधित दस्तावेज की भी जांच की गई, ताकि वाहनों के माध्यम से अवैध सामानों के लाने ले जाने पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार/अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।