लोकसभा चुनाव को लेकर कोषांगों के अधिकारियों की बैठक

लोकसभा चुनाव को लेकर कोषांगों के अधिकारियों की बैठक
WhatsApp Channel Join Now
लोकसभा चुनाव को लेकर कोषांगों के अधिकारियों की बैठक


खूंटी, 31 जनवरी (हि.स.)। आगामी लोकसभा चुनाव के सभी कार्यों के ससमय और सुचारू रूप से संचालन के लिए जिला स्तर पर विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है। इसे लेकर अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत सचान की अध्यक्षता में बुधवार को विभिन्न कोषांगों की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में वाहन कोषांग, एमसीसी, एमसीएमसी कोषांगों में प्रतिनियुक्त वरीय पदाधिकारियों को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के सफल क्रियान्वयन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। कोषांग के वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि आगे की कार्य योजना तैयार करते हुए काम करें।

आदर्श आचार संहिता, व्यय निगरानी, मीडिया शिकायत, एमसीएमसी पेड न्यूज संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी दी गई। आदर्श आचार संहिता कोषांग अनुमंडल कार्यालय में चुनाव की तारीख की घोषणा तिथि से संचालित होगा। इस कोषांग के नोडल पदाधिकारी अनुमंडल पदाधिकारी होंगे। इ

हिन्दुस्थान समाचार/अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story