लातेहार में एक लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार
लातेहार, 4 अक्टूबर (हि.स.)। पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर एक लाख के इनामी माओवादी नक्सली गुलशन उरांव को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार नक्सली मनिका थाना क्षेत्र के हाटा गांव का रहने वाला है।
डीएसपी भरत राम ने शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि लातेहार एसपी कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि माओवादी नक्सली गुलशन उरांव मनिका थाना क्षेत्र के कुमण्डीह रेलवे स्टेशन के निकट लेवी वसूलने के लिए आया हुआ है। सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस की टीम गठित की गई और नक्सली के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई।
पुलिस जैसे ही वहां पहुंची तो एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पता चला कि गिरफ्तार किया गया नक्सली गुलशन उरांव है, जो मनिका थाना क्षेत्र के टाटा गांव का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सली का मुख्य काम संगठन के नाम पर धमकी देना और लेवी वसूलना था। इसकी गिरफ्तारी से माओवादी संगठन को बड़ा नुकसान हुआ है।
छापेमारी दल में थाना प्रभारी शशि कुमार अन्य पुलिस कर्मियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।