लातेहार में एक केन बम बरामद
लातेहार, 12 सितंबर (हि.स.)। जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत रेंगाई गांव में गुरुवार को एक केन बम बरामद हुआ है। हालांकि मामले की सूचना होने के बाद पुलिस की टीम बम निरोधक दस्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर बम को निष्क्रिय कर दिया ।
पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
बताया जाता है कि रेंगाई गांव निवासी जजीत खलखो के घर के पास एक केन बम पड़ा हुआ था। केन के ऊपर एक बत्ती भी लगी हुई थी । ग्रामीणों ने इसकी तत्काल सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस की टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और संदिग्ध स्थल की घेराबंदी करते हुए बम निरोधक दस्ते के माध्यम से मामले की छानबीन आरंभ कर दी । बाद में बम को गांव से दूर ले जाकर निष्क्रिय कर दिया गया।
इधर इस संबंध में लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची और बम को निष्क्रिय कर दिया। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।