रायफल शूटिंग के खिलाड़ियों का दल रांची रवाना
खूंटी, 27 अक्टूबर (हि.स.)। ओडीएम सफायर इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय सीबीएसई ईस्ट जोन सेलेक्शन ट्रायल में हिस्सा लेने के लिए खूंटी रायफल शूटिंग क्लब के सात खिलाड़ी शुक्रवार को रवाना हुए। स्थानीय हेल्थ क्लब परिसर से खिलाड़ियों को रवाना किया गया। खिलाड़ियों में कृष्ण गुप्ता, आर्यन टूटी, प्रवीण हेरेंज, रचित प्रसाद, ससस्वत तिवारी, ज्योति रानी और अर्चना कुमारी शामिल हैं। सभी खिलाड़ी कोच अनुज कुमार और टीम मैनेजर उषा सांडिल्य के नेतृत्व में रवाना हुए।
कोच अनुज कुमार ने बताया कि ट्रायल में तीन राज्य के तीन खिलाड़ी हिस्सा ले रहे है।. ट्रायल में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए किया जायेगा। इंटर यूनिवर्सिटी सेलेक्शन ट्रायल में भी खूंटी रायफल शूटिंग क्लब से एक खिलाड़ी लाल रोहित शामिल हुआ। शुक्रवार को खेले गये ट्रायल में उसने रायफल शूटिंग में पहला स्थान प्राप्त किया। उसके प्रदर्शन पर क्लब के अध्यक्ष एसडीओ अनिकेत सचान, सचिव सह कोच अनुज कुमार, उपाध्यक्ष अमितेष भगत, सदस्य नगर पंचायत प्रशासक सृष्टि दिप्रिया मिंज, चंदन कुमार सहित अन्य ने बधाई दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।