रामगढ़ में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के मद्देनजर डीसी और एसपी ने दिए दिशा-निर्देश
रामगढ़, 22 दिसंबर (हि.स.)। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिला स्तरीय कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन के शामिल होने के मद्देनजर शुक्रवार शाम को उपायुक्त चंदन कुमार एवं पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे ने कार्यक्रम स्थल पर अधिकारियों एवं कर्मियों सहित पुलिस बल के जवानों को संयुक्त रूप से ब्रीफ किया।
इस दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक में कार्यक्रम स्थल पर प्रतिनिधित्व सभी दंडाधिकारियों अधिकारियों कर्मियों सहित पुलिस बल के जवानों को 23 दिसंबर को ससमय कार्यक्रम स्थल पर अनिवार्य रूप से पहुंच जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कार्यक्रम के मद्देनजर जारी संयुक्त जिला आदेश को अच्छी तरह से पढ़ लेने एवं किसी भी तरह की दुविधा को त्वरित रूप से दूर कर लेने का निर्देश दिया।
उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी को कार्यक्रम के दिन हर गतिविधि पर पैनी नजर रखने एवं कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए कई महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न एंट्री पॉइंट, हेलीपैड, लाभुक गैलरी, स्टॉल, मंच, डी एरिया आदि के सफल संचालन हेतु कई निर्देश दिए।
इसके पूर्व उपायुक्त ने पूरे कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने तैयारियों का अंतिम रूप से जायजा लिया। उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को गंभीरतापूर्वक अपने कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया। साथ ही नजारत उप समाहर्ता रविंद्र कुमार गुप्ता ने भी कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर कई महत्वपूर्ण जानकारियां सभी को दी।
इस दौरान उपविकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी अन्य जिला स्तरीय वरीय अधिकारी, पुलिस अधिकारी, पुलिस बल के जवान सहित अन्य उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश /चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।