रामगढ़ पुलिस अनिकेत की मौत पर डाल रही पर्दा : सीपी चौधरी

रामगढ़ पुलिस अनिकेत की मौत पर डाल रही पर्दा : सीपी चौधरी
WhatsApp Channel Join Now
रामगढ़ पुलिस अनिकेत की मौत पर डाल रही पर्दा : सीपी चौधरी


रामगढ़ पुलिस अनिकेत की मौत पर डाल रही पर्दा : सीपी चौधरी


रामगढ़, 23 फरवरी (हि.स.)। अनिकेत के परिजनों से मिलने के लिए सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी भी उसके घर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि रामगढ़ पुलिस अनिकेत की मौत पर पर्दा डाल रही है। अनिकेत के साथ मारपीट हुई है। उसके शरीर पर पड़े हुए निशान इस बात की गवाही दे रहे हैं।

चौधरी ने कहा कि जिस युवक को उसके पिता के सामने पूछताछ के लिए थाना ले जाया गया, आखिर उसने आत्महत्या क्यों की? यह एक बड़ा सवाल है। ऐसा कभी भी नहीं होता है। पुलिस अपनी करतूत को छुपा रही है। सांसद ने कहा कि इस मुद्दे पर राज्य सरकार को भी संज्ञान लेना चाहिए और पूरे मामले की उचित जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही कहा कि फिलहाल मृतक के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा दिया जाना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार/ अमितेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story