राज्य में स्वच्छ और भ्रष्टाचार मुक्त भाजपा सरकार बनाने का संकल्प लें: कोचे मुंडा

राज्य में स्वच्छ और भ्रष्टाचार मुक्त भाजपा सरकार बनाने का संकल्प लें: कोचे मुंडा
WhatsApp Channel Join Now
राज्य में स्वच्छ और भ्रष्टाचार मुक्त भाजपा सरकार बनाने का संकल्प लें: कोचे मुंडा


-विधायक ने किया सामुदायिक भवन का उद्घाटन, कलश यात्रा में हुए शामिल

खूंटी, 7 फ़रवरी (हि.स.)। विधायक कोचे मुंडा ने बुधवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के हाटिंगहोड़े में विधायक मद से बने सामुदायिक भवन का फीता काटकर उद्घाटन किया। इसकें पूर्व विधायक गौरीशंकर मंदिर के समारोह के दौरान आयोजित कलश यात्रा और संकीर्तन में शामिल हुए। मौके पर विधायक ने कहा कि सनातन संस्कृति की एकता और मजबूती के कारण आज भव्य राम मंदिर का निर्माण हुआ है। आज केंद्र की मोदी सरकार विकसित भारत की संकल्प के साथ काम कर रही है।

उनका उद्देश्य है कि देश की महिलाओं को सशक्त कर दो करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य है। साथ ही नल जल योजना के माध्यम से सुदूर गावों तक शुद्ध पेयजल उप्लब्ध करने की दिशा में मोदी सरकार कार्य कर रही है, लेकिन राज्य सरकार की उदासीनता और भ्रष्टाचार के कारण आज इस योजना का भी क्रियान्वयन सही ढंग से नही हो पा रहा है।

राज्य सरकार के लोग पूरी तरह से भ्रष्टाचार में संलिप्त है और अवैध रूप से खनिज संपदा तथा जमीन की लूट में लगे हुए है। इसके कारण राज्य के पूर्व मुखिया आज सलाखों के पीछे हैं। इसलिए जनता सब देख रही है और हम सभी का नैतिक दायित्व है कि आनेवाले समय मे देश मे पुनः मोदी सरकार स्थापित करने में अपना अहम योगदान दें। साथ ही राज्य में भी स्वच्छ और भ्रष्टाचार से मुक्त भाजपा की सरकार बनाने का संकल्प ले।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story