राज्य में जाति आधारित जनगणना की जरूरत: सुदेश महतो
लोहरदगा, 9 नवंबर (हि.स.)। मंजूरमति उच्च विद्यालय महादेव आश्रम में गुरुवार को जॉब ओरिएंटेड कार्यक्रम में भाग लेने आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो पहुचे। इस दौरान महतो ने कहा है कि राज्य में जाति आधारित जनगणना की जरूरत है, तभी यहां के लोगों का उत्थान संभव है।
जॉब ओरिएंटेड एजुकेशनल प्रोग्राम में सुदेश कुमार महतो ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. मौके पर उपस्थित संस्थान के बच्चों द्वारा स्वागत गीत व पुष्प गुच्छ देकर आजसू सुप्रीमो का भव्य स्वागत किया गया। महतो ने कहा कि 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर उनकी जन्म स्थली उलिहातू में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आगमन राज्य के लिए गर्व का विषय है। प्रधानमंत्री ने जनजातीय समुदाय को गौरव का एहसास कराने का काम किया है।
इससे पूर्व सुदेश महतो ने शंख मोड़ स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। यहां बड़ी संख्या में उपस्थित आजसू कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ गोपी /चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।