माइक्रो आब्जर्वर का दिया गया लोकसभा चुनाव का प्रशिक्षण
खूंटी, 9 मई (हि.स.)। लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए प्रतिनियुक्त माइक्रो आब्जर्वर का प्रशिक्षण कार्यक्रम गुरुवार को प्रशिक्षण कोषांग द्वारा आयोजित किया गया। कार्य और दायित्वों से चर्चा करते हुए माइक्रो आब्जर्वर को पोल प्रोसेस, इवीएम की कार्यप्रणाली एवं मतदान केंद्रों पर मतदान संबंधित गतिविधियों से अवगत कराया गया।
माइक्रो आब्जर्वर के लिए 18 बिंदुओं वाले फॉर्मेट को भरने की प्रक्रिया की विस्तार से जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में प्रतिनियुक्त सभी 48 माइक्रो आब्जर्वर शामिल थीं। सभी माइक्रो आब्जर्वर महिला हैं। लोयला इंटर कॉलेज, खूंटी में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में खूंटी के सामान्य प्रेक्षक डीसी नेगी पहुंचे और प्रशिक्षण कार्य का जायजा लिया। उन्होंने मास्टर ट्रेनरों को निर्देश दिया कि माइक्रो आब्जर्वर को कार्य एवं दायित्वों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाय। उन्होंने माइक्रो आब्जर्वर के कार्य एवं दायित्व की चर्चा करते हुए कहा कि आप स्वतंत्र और भयमुक्त होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगी। उन्होंने माइक्रो आब्जर्वर को अपना मांबाइल नंबर देते हुए कहा कि मतदान केंद्र पर किसी भी तरह का व्यवधान उत्पन्न होने की स्थिति में तत्काल संपर्क करें।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।