महाधिवक्ता राजीव रंजन बने खूंटी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष
खूंटी में क्रिकेट के विकास के लिए होगा काम: राजीव रंजन
खूंटी, 15 जून (हि.स.)। झारखंड के महाधिवक्ता राजीव रंजन खूंटी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के नये अध्यक्ष बनाये गये हैं। खूंटी जिला क्रिकेट एसोसिएशन की शनिवार को विशेष आमसभा बसंत कॉम्प्लेक्स में हुई, जिसमें एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से अध्यक्ष के रूप में राजीव रंजन के नाम पर मुहर लगायी।
उल्लेखनीय है कि निवर्तमान अध्यक्ष एसबी सिंह ने व्यस्तता के कारण अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।
इस अवसर पर राजीव रंजन ने कहा कि खूंटी जिले में क्रिकेट का विकास तेजी हो तथा यहां के खिलाड़ी हर फॉर्मेट राज्य एवं देश का प्रतिनिधित्व करें। इसके लिए समिति के पदाधिकारियों के साथ मिलकर योजनाबद्ध तरीके से काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जिले में प्रतिभा की कमी नहीं है, उसे पहचान कर तरासने का काम किया जायेगा। उन्होंने कहा कि खूंटी में जेएससीए की एकेडमी स्थापित करने के लिए क्रिकेट मैदान बनाया जायेगा। मैदान के लिए जमीन का चयन किया जा रहा है।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष का एसोसिएशन के सदस्यों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। बैठक के बाद अध्यक्ष राजीव रंजन के नेतृत्व में एसोसिएशन के पदाधिकारी डीसी लोकेश मिश्र से मिले। अध्यक्ष ने डीसी से स्टेडियम के लिए जमीन उपलब्ध कराने का आग्रह किया। डीसी ने जल्द जमीन उपलबध कराने का आश्वासन दिया
इस मौके पर एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एसबी सिंह,कार्यकारी अध्यक्ष कृष्ण मोहन कुमार, सचिव अवधेश कश्यप, उपाध्यक्ष सतीश शर्मा, अजित जायसवाल, प्रवीण कुमार श्यामसुंदर कच्छप, देवा हस्सा, सुनील मिश्रा, मनोज जैन, विकास मिश्रा, अरुण मिश्रा, सोनू महतो, रोबर्ट, सुधांशु आदि उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।