महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद ने जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल,प्रेम का दिया संदेश

WhatsApp Channel Join Now
महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद ने जरूरतमंदों के बीच बांटे कंबल,प्रेम का दिया संदेश


रांची, 15 दिसंबर (हि.स.)। रांची कैथोलिक महाधर्मप्रांत के महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद ने सोमवार को कड़ाके की ठंड को देखते हुए सुदूरवर्ती गांव सेरेंगटोली, जारा टोली और उलुहातु में जरूरतमंद ग्रामीणों और बच्चों के बीच कंबल वितरित कर क्रिसमस पर्व का प्रेम संदेश दिया।

इस अवसर पर महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद ने कहा कि क्रिसमस प्रेम का प्रतीक है। कंबल वितरण के माध्यम से हम एक-दूसरे के प्रति प्रेम और सहानुभूति व्यक्त करते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस क्रिसमस पर हम सभी एक-दूसरे की सहायता कर, प्रेम और करुणा के भाव से अपने आसपास, समाज और देश में शांति स्थापित करने का संकल्प लें।

क्रिसमस के अवसर पर प्रेम उपहार स्वरूप कंबल वितरण कार्यक्रम में महाधर्माध्यक्ष विंसेंट आइंद के साथ फादर विक्टर लकड़ा, फादर प्रसन्न तिर्की, फादर वाल्टर पिलन किस्पोट्टा, फादर लुकस, फादर अंजलूस एक्का तथा आर्चबिशप के सेक्रेटरी फादर असीम मिंज समेत अन्य लोग उपस्थित थे।-------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

Share this story