मनरेगा कर्मियों ने प्रखंड कार्यालय पर किया प्रदर्शन

WhatsApp Channel Join Now
मनरेगा कर्मियों ने प्रखंड कार्यालय पर किया प्रदर्शन


गोड्डा, 16 जुलाई (हि.स.)। जिले के विभिन्न प्रखंड कार्यालय के समक्ष मंगलवार को प्रखंड, अंचल मनरेगा आदि विभाग के कर्मियों ने काला बिल्ला लगाकर अपनी मांगों से संबंधित प्रदर्शन किया।

कर्मियों ने पूरे दिन काला बिल्ला लगाकर अपने-अपने विभाग के कार्यों का निष्पादन किया। संगठन की अगुवाई में कर्मियों ने अपनी मांगों समान काम के बदले समान वेतन देने, मानदेय का एक मुस्त पूर्ण रूप से भुगतान करने, आउटसोर्सिंग को समाप्त करते हुए विभिन्न कार्यालय में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर आदि का पद सृजित करते हुए नियमित करने, समायोजन करने और साठ वर्ष सेवा करने, किए गए कार्यों के बदले एजेंसी की जगह सरकारी तौर पर पूर्ण रूप से मानदेय का भुगतान करने सहित अन्य मांगे शामिल है। कार्यक्रम में संगठन के विभिन्न पदाधिकारी के अलावा मनोज मरांडी, सुनील टुडू, पप्पू ठाकुर, बुद्धेश्वर कुमार सहित तमाम कर्मचारी अपने-अपने प्रखंड मुख्यालय पर उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत कुमार / शारदा वन्दना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story