भादो अमावस्या पर दादी जी का भव्य श्रृंगार किया गया

WhatsApp Channel Join Now
भादो अमावस्या पर दादी जी का भव्य श्रृंगार किया गया


भादो अमावस्या पर दादी जी का भव्य श्रृंगार किया गया


लोहरदगा , 2 सितंबर (हि.स.)। लोहरदगा मे भादो बदी अमावस्या पर राणी सती दादी जी का महोत्सव धूमधाम एवं हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। श्री राणी सती दादी जी का भव्य दरबार सजाया गया एवं दादी जी को अलौकिक श्रृंगार करते हुए विभिन्न प्रकार के व्यंजनों से भोग लगाया गया। दोपहर तीन बजे से चार घंटे तक मारवाड़ी समाज की 101 महिलाओं के द्वारा अपने राजस्थानी वेशभूषा पहन कर मंगला पाठ करते हुए दादी जी के मनमोहन भजनें गाएं।

दादी जी का दुपट्टा को एक दूसरे को ओडा़कर काफी झूमे नाचें,इस भक्ति कार्यक्रम से सारा वातावरण भक्ति मय हो उठा,महिलाओं ने एक दूसरे को सुहाग पिटारियां की सामग्री आदि बाटीं एवं प्रसाद वितरण की गई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर

Share this story