बैलून फेस्टिवल का आयोजन किया गया
लोहरदगा, 17 अक्टूबर (हि.स.)। स्वीप कोषांग,लोहरदगा की ओर से की ओर से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत बैलून फेस्टिवल का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम प्लस टू चुन्नीलाल उच्च विद्यालय लोहरदगा से प्रारंभ हुआ जो शास्त्री चौक, थाना चौक होते हुए जो बड़ा तालाब परिसर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और सभी को मतदाता शपथ दिलायी गयी।
स्काउट एवं गाइड के बच्चों द्वारा जागरूकता बैण्ड बांध कर मतदाताओं को जागरूक किया गया।इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण और पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जमां ने बैलून आसपान में उड़ा कर सभी जिला वासियों से आगामी 13 नवंबर को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। इस मौके पर स्काउट एवं गाईड की ओर से पदाधिकारियों को भी जागरूकता बैण्ड बांधा गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।