बिरसा कॉलेज में दो दिवसीय मूक बधिर शतरंज प्रतियोगिता शुरू

बिरसा कॉलेज में दो दिवसीय मूक बधिर शतरंज प्रतियोगिता शुरू
WhatsApp Channel Join Now
बिरसा कॉलेज में दो दिवसीय मूक बधिर शतरंज प्रतियोगिता शुरू


खूंटी, 19 दिसंबर (हि.स.)। स्थानीय बिरसा कॉलेज में बधिर क्रीड़ा परिषद की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय दो दिवसीय मूक बधिर शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को हुआ। प्रतियोगिता में पूरे राज्य से मूक बधिर शतरंज खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।

प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ बिरसा कॉलेज की प्रभारी प्राचार्या प्रो जीके किड़ो, जिला सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार, विभागीय सांसद प्रतिनिधि ज्योतिष भगत, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स खूंटी के अध्यक्ष प्रियांक भगत, चंद्रकिशोर भगत, राजकुमार गुप्ता, अभिषेक कुमार आदि ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर अतिथियों सहित कॉलेज के प्राध्यापक डॉ सुधांशु शर्मा ने प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। बताया गया कि बुधवार को प्रतियोगिता के समापन पर विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story