बिरसा कॉलेज में चला पर्यावरण जागरूकता अभियान
खूंटी, 13 जनवरी (हि.स.)। बिरसा कॉलेज में एनएसएस के तत्वावधान में शनिवार को पर्यावरण जागरूकता अभियान चलाया गया। अभियान के निमित कॉलेज में वृक्षारोपण किया गया। मौके पर एनएसएस स्वयंसेवकों ने हमारी पृथ्वी हमारी जिम्मेदारी के नारे लगाकर छात्रों को जागरूक किया तथा वृक्षारोपण के साथ पौधों की देखभाल का भी फैसला लिया। जागरूकता कार्यक्रम में प्राचार्या जी किड़ो ,प्रो पुष्पा सुरीन, प्रो तारीफ लुगुन, प्रो जया भारती कुजूर, प्रो नेलेन पूर्ति, राजकुमार गुप्ता और एनएसएस के स्वयंसेवक उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।