बिजली के तार के संपर्क में आने से ट्रक और पोकलेन जला
Apr 11, 2025, 17:47 IST
WhatsApp
Channel
Join Now
लोहरदगा, 11 अप्रैल (हि.स.)। लोहरदगा जिला के सेन्हा थाना क्षेत्र के बक्सीडीपा के समीप सड़क पर पोकलेन लदा ट्रक में ग्यारह हजार बिजली तार के चपेट में आने से आग लग गयी। इस घटना में चालक और उपचालक सुरक्षित बच गये।
जैसे ही वाहन मे आग लगी तो चालक कुद कर अपनी जान बचाया। लोगों ने इसकी जानकारी सेन्हा थाना एवं फायरब्रिगेड को दिया गया। फायरब्रिगेड की दो गाडियां मौके पर पहुंच कर आग बुझायी लेकिन तब तक ट्रक एवं उसमें लदा पोकलेन दोनों जल गया था। ट्रक में पोकलेन लाद कर सडक बनाने के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस मामले की जांच पडताल कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर

