बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के योगदान को भूलाया नहीं जा सकता है : डीसी

WhatsApp Channel Join Now
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के योगदान को भूलाया नहीं जा सकता है : डीसी


लोहरदगा, 14 अप्रैल (हि.स.)।

लोहरदगा जिला मुख्यालय सहित जिले के प्रखंड क्षेत्रों में सोमवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 134 वीं जयंती मनाई गई। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर बाबा साहेब को श्रद्धांजलि दी गई।

लोहरदगा कोर्ट मोड़ स्थित बाबा साहेब की प्रतिमा पर उपायुक्त डा.वाघमारे प्रसाद कृष्ण, एसपी हारिश बिन जमा, अनुमंडल पदाधिकारी अमीत कुमार सहित अन्य पदाधिकारियों और समाजसेवियों ने माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।मौके पर कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन डीसी, एसपी सहित अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर उपायुक्त डा.वाघमारे प्रसाद कृष्ण ने कहा कि डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। वे संविधान निर्माता ही नहीं बल्कि सामाजिक न्याय के प्रति देश को नई दिशा एवं मूल मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि वे हमेशा पिछड़े ,दबे कुचले लोगों के उत्थान के लिए प्रयत्नशील रहे। उन्होंने कहा की उनका सारा जीवन समाज के उत्थान और गरीबों की सेवा में लगा रहा।

आज देश उनका ऋणी है। उपायुक्त ने कहा कि हम सभी उनके आदर्शों को आत्मसात करें और के उसी के अनुरूप कार्य करें यही बाबा साहब की के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी ।

मौके पर एसपी हारिश बिन जमा ने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के बताए मार्ग पर हमें चलना है और एक समतामूलक समाज का निर्माण करना है। इस अवसर पर बडी संख्या में लोग मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर

Share this story

News Hub