बरकाकाना बाजार पर प्रशासन का चला बुलडोजर
रामगढ़, 17 दिसंबर (हि.स.)। रामगढ़ जिले के बरकाकाना रेलवे जंक्शन चौक स्थित हनुमान मंदिर से लेकर चिल्ड्रेन पार्क तक अतिक्रमण हटाओ अभियान रेलवे द्वारा बुधवार को शुरू किया गया। इससे पूर्व भी रेलवे ने लगभग 75 दुकानों और मकानो को हटाने के लिए कई बार नोटिस जारी कर अल्टीमेट दिया था। जिनकी समय अवधि समाप्त होने के बाद रेल प्रशासन की ओर से लाउडस्पीकर के माध्यम से अनाउंसमेंट किया गया। एक घंटे के अंदर अपनी अपनी दुकानों और मकानो से सामान को हटा ले, जिसके बाद सभी दुकानदार अपने-अपने दुकानों से सामान को हटा लिया। पतरातू अंचल अधिकारी मनोज चौरसिया के मौजूदगी में अतिक्रमण हटाया गया। अभियान के मद्देनजर रेल प्रशासन, आरपीएफ पुलिस जीआरपी पुलिस के साथ जिला पुलिस बल और स्थानीय ओपी पुलिस पूरे मुस्तादी के साथ डटे रहे।
बरकाकाना बाजार के लोगों को 50 वर्षों से रह रहे रेलवे प्रशासन के जरिये अतिक्रमण किया गया। बरकाकाना चौक के सभी दुकानों पर अतिक्रमण अभियान प्रशासन के जरिये चलाया गया। वही दुकान संघ के लोग मजिस्ट्रेट के समक्ष गिड़गिड़ाते नजर आए।
तीन माह पूर्व रेलवे की जमीन पर बसे दुकान हटाने का नोटिस दी गई थी। बरकाकाना क्षेत्र के हजारों लोगों के समझ भुखमरी की स्थिति हो गई है। अपने परिवार को कैसे पढ़ाई लिखाई एवं पालन पोषण करेंगे। दुकानदार संघ के बच्चों का भविष्य अंधकार में है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश

