प्रधानमंत्री का बिरसा मुंडा की जन्मस्थली आना बड़ी बात: बाबूलाल मरांडी
-भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने लिया पीएम के कार्यक्रम स्थल का जायजा
खूंटी, 9 नवंबर (हि.स.)। जनजातीय गौरव दिवस के अवसर पर 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खूंटी आगमन को लेकर गुरुवार को अपराह्न में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी खूंटी पहुंचे और प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल बिरसा कॉलेज स्थित फुटबॉल स्टेडियम का जायजा लिया। मौके पर उन्होंने कहा कि आजादी के बाद पहली बार भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करने उनकी जन्मस्थली उलिहातू में देश के प्रधानमंत्री आ रहे हैं, यह बड़ी बात है।
उन्होंने कहा कि 15 नवंबर को जनजातीय गौरव दिवस मनाने की घोषणा करने के बाद प्रधानमंत्री जनजातीय गौरव दिवस मनाने खूंटी आ रहे हैं। यह हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है। हम लोग इस बार प्रधानमंत्री के साथ ही एक साथ बिरसा जयंती, जनजातीय गौरव दिवस, राज्य स्थापना दिवस और सोहराय पर्व मनाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन से निश्चित ही क्षेत्र का विकास होगा। बाबूलाल मरांडी के साथ प्रदेश भाजपा महामंत्री डॉ प्रदीप वर्मा भी थे। मौके पर तोरपा विधायक कोचे मुंडा, भाजपा जिलाध्यक्ष आदि मौजूद थे। पीएम के कार्यक्रम स्थल का जायजा लेने के बाद बाबूलाल मरांडी जिला भाजपा कार्यालय में जिला के भाजपा पदाधिकारियों एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पीएम के कार्यक्रम को लेकर की जा रही तैयारियां की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।