प्रतिबंधित नशीली दवा बेचते मामा-भांजे गिरफ्तार

प्रतिबंधित नशीली दवा बेचते मामा-भांजे गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now


प्रतिबंधित नशीली दवा बेचते मामा-भांजे गिरफ्तार


पलामू, 15 जनवरी (हि.स.)।प्रतिबंधित नशीली दवा कोरेक्स की खरीद बिक्री करने के आरोप में जिले के तरहसी के बेदानी चौक से मामा-भांजे को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 90 बॉटल प्रतिबंधित कोरेक्स दवा बरामद की गयी है। प्रत्येक बॉटल में 100 एमएल दवा भरी हुई पाई गई है। दोनों को सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उनकी पहचान मटपुरही के 29 वर्षीय अमित कुमार पांडे (मामा) पिता अंजनी पांडे एवं 20 वर्षीय चिलहो के नितेश पांडे (भांजा) के रूप में हुई है। दोनों बेदानी चौक पर गुमटीनुमा दुकान में नशीली दवा की खरीद बिक्री करते थे।

तरहसी थाना के पुलिस अवर निरीक्षक सुमित कुमार दास 13 जनवरी को दिवा गस्ती में निकले थे। बेदानी चौक के पास पहुंचने पर गुप्त सूचना मिली कि बगही में पेट्रोलपंप के पास स्थित एक गुमटी में नशा करने वाला प्रतिबंधित कोरेक्स दवा रखकर बिक्री की जा रही है। सूचना के आलोक में तरहसी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सा पदाधिकारी डा. नदीम सिद्दीकी के साथ कार्रवाई की गयी और गुमटी से 90 बॉटल कोरेक्स दवा बरामद करते हुए दोनों मामा-भांजे को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने पूछताछ के दौरान बताया कि एक वर्ष पूर्व बिहार के गया से एक व्यक्ति पेट्रोल पंप पर तेल भरवाने के लिए आया था। उसने अधिक मुनाफा कमाने का लालच देकर कोरेक्स दवा बेचने के लिए कहा था। उसके द्वारा लगातार दवा लाकर बेचने के लिए दिया जाता था। प्रत्येक दिन 8 से 10 बॉटल दवा बेच दी जाती थी।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story