प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के दो उग्रवादी गिरफ्तार

प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के दो उग्रवादी गिरफ्तार
WhatsApp Channel Join Now
प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के दो उग्रवादी गिरफ्तार


खूंटी, 21 दिसंबर (हि.स.)। मुरहू थाना प्रभारी इकबाल हुसैन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मुरहू थाना की पुलिस ने गुरुवार को अपने थाना क्षेत्र के दो विभिन्न क्षेत्रों में छापामारी अभियान चलाकर प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के दो वांछित उग्रवादियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार उग्रवादियों में मुरहू के एतरे गांव निवासी सोम पूर्ति उर्फ चोम उर्फ चोमो (19 ) और इंदीपीड़ी गांव के जीवन बोदरा उर्फ जीव (19) शामिल हैं। गिरफ्तार दोनों उग्रवादी पीएलएफआई के एरिया कमांडर टीरा बोदरा उर्फ लंबू दस्ता के सदस्य हैं।

गिरफ्तार दोनों उग्रवादियों के विरुद्ध इसी वर्ष मुरहू थाने में आर्म्स एक्ट, 17 सीएलए एक्ट सहित अन्य संगीन धाराओं में चार मामले दर्ज किए गए हैं। तबसे पुलिस को इनकी तलाश थी। यह जानकारी जिला पुलिस द्वारा गुरुवार को जारी विज्ञप्ति में दी गई। बताया गया कि मुरहू थाना प्रभारी को सूचना मिली कि कई कांडों के वांछित सोम पूर्ति अपने गांव आया हुआ है।

इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एतरे गांव में फुलझर नाला के पास घेराबंदी कर पुलिस ने सोमा पूर्ति को धर-दबोचा। बाद में जीवन बोदरा को भी उसके स्वजनों और ग्रामीणों के समक्ष गिरफ्तार किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story