पोषण जागरूकता रैली का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
पोषण जागरूकता रैली का आयोजन


लोहरदगा, 19 सितंबर (हि.स.)। जिला में पोषण माह के अंतर्गत पोषण जागरूकता रैली का शुभारंभ मुख्यमंत्री उत्कृष्ट नदिया हिंदू प्लस टू उच्च विद्यालय मैदान से किया गया। यह रैली मैना बगीचा से होकर समाहरणालय मैदान परिसर में संपन्न हुई, जहां एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी में नुक्कड़-नाटक के माध्यम से छात्र-छात्राओं को पोषण, साफ-सफाई एव स्वच्छता संबंधी जानकारी दी गई। इसमें सही पोषण के लिए अपने आसपास उपलब्ध खाद्य पदार्थों की जानकारी दी गई। इसके साथ-साथ स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत मानव शृंखला का भी निर्माण किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलिन टोप्पो सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story