पलामू में तीन हथियार के साथ एक युवक गिरफ्तार, बिहार के बक्सर से लाया गया था अग्नेयास्त्र
पलामू, 29 अप्रैल (हि.स.)। जिले के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के भगत तेंदूआ चौक से पुलिस ने विवेक कुमार उर्फ छोटू (19) को एक देशी रिवालवर एवं दो सिंगल शॉट देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया है। युवक हथियार बेचने के लिए किसी ग्राहक को भगत तेंदूआ ओवरब्रिज के पास बुलाया था, इसी क्रम में उसे रंगेहाथ पकड़ा गया।
समाहरणालय स्थित एसपी कार्यालय में पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने सोमवार को बताया कि हथियार बिहार के बक्सर से लाया गया था। गुप्त सूचना मिली थी कि बिहार के औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा थाना के मटपा-बरवाडीह का युवक विवेक हथियारों की बिक्री करने वाला था। इसी क्रम में गुप्त सूचना मिलने पर उसे गिरफ्तार किया गया।
विवेक कुमार से पूछताछ में सामने आया है कि हथियार सप्लाई के कारोबार में बिहार के बक्सर के ज्योति एवं हरिहरगंज के राजा का नाम सामने आया है। उनकी तलाशी की जा रही है। एसपी ने कहा कि विवेक हथियार बिक्री के धंधे में मिडिल मैन था। अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया है कि ये हथियार खरीदता था और दूसरे के माध्यम से हथियार बेचा करता था। हथियार तस्करी के गिरोह का पता लगाया जा रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।