पलामू में अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का बुलडोजर
पलामू, 9 जनवरी (हि.स.)। मेदिनीनगर शहर में अतिक्रमणकारियों पर नगर निगम का बुलडोजर तेजी से चल रहा है। सरकारी बस डिपो से होते हुए छहमुहान, बड़ी मस्जिद, थाना रोड से गीता भवन तक अतिक्रमणकारियों पर नगर निगम और प्रशासन ने मंगलवार को कार्रवाई की। प्रशासन की नोटिस के बावजूद रोड का अतिक्रमण किए हुए लोगों ने गुमटी, खोमचा को नहीं हटाया था।
इस पर कार्रवाई करते हुए छज्जे, बैनर पोस्टर के अलावा गुमटीनुमा दुकानों को सड़क किनारे से हटाया गया। इमरान अहमद, पप्पू अंसारी, कल्लू अंसारी, बबलू, चांद, कुद्दुस शाह, सुल्तान, इकबाल, वालिया, जिशान, महाकाल फास्टफूड आदि की दुकानों से अतिक्रमण हटाया गया। इस कार्रवाई से दुकानदारों में रोष देखा गया। उनका कहना था कि रोजगार करने के लिए स्थान दिए बिना उन्हें उजाड़ना कहां तक जायज है। कुछ दुकानदार निगम कर्मियों के सामने रोते-गिड़गिड़ाते नजर आए।
कार्रवाई टीम में नगर निगम के सतीश कुमार सिटी, मैनेजर रवि भारती, जमादार इश्तियाक शाह, टीओपी 1 के प्रभारी अशोक दुबे, ट्रैफिक प्रभारी रामजीत सिंह और बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।