पलामू के गढ़वा में कनहर नदी पर पुल का शिलान्यास

पलामू के गढ़वा में कनहर नदी पर पुल का शिलान्यास
WhatsApp Channel Join Now
पलामू के गढ़वा में कनहर नदी पर पुल का शिलान्यास


पलामू, 9 मार्च (हि.स.)। डालटनगंज विधायक आलोक चौरसिया ने शनिवार को पलामू प्रमंडल के गढवा जिला अंतर्गत बरगढ़ प्रखंड के ग्राम उअरा में कनहर नदी पर उच्च स्तरीय पुल का शिलान्यास किया। पुल का निर्माण ग्रामीण विकास विभाग विशेष प्रमंडल के जरिए नौ करोड़ की लागत से किया जाएगा।

मौके पर विधायक आलोक चौरसिया ने कहा कि वे जनहित की समस्याओं के लिए हमेशा कटिबंध एवं तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार जनहित विरोधी है लेकिन वे विधानसभा में अपने क्षेत्र का पक्ष रखते आए हैं और आगे भी रखेंगे।

उल्लेखनीय है कि इस पुल के नहीं होने से 50 गांवों के साथ दो राज्यों की सीमा का आवागमन बाधित होता था। पुल के बन जाने से अब छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा और नजदीक हो जाएगी। छत्तीसगढ़ का बलरामपुर 17 किलोमीटर और नजदीक हो जाएगा। इस पुल की आधारशिला रखने जाने से ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा गया।

इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ दिलीप कुमार/चंद्र प्रकाश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story