पटेल बीएड कॉलेज होली के रंग, मताधिकार के संग थीम पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

पटेल बीएड कॉलेज होली के रंग, मताधिकार के संग थीम पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
पटेल बीएड कॉलेज होली के रंग, मताधिकार के संग थीम पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन


खूंटी, 22 मार्च (हि.स.)। स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से शुक्रवार को पटेल बीएड कॉलेज, खूंटी में होली के रंग, मताधिकार के संग थीम पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत सचान, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, कर्रा, जिला कार्यक्रम अतिरिक्त पदाधिकारी, प्राचार्य पटेल बीएड कॉलेज आदि उपस्थित थे।

युवाओं को जागरूक करने के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि मतदान एकमात्र ऐसा साधन है, जिससे देश की जनता स्वयं अपने देश का विकास निर्धारित कर सकती है। बताया गया कि व्यक्ति का मत अनमोल है। इस दौरान जागरूक मतदाता के कर्तव्यों का पूर्ण पालन करने व सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प लिया। युवा मतदाताओं को जागरूक करने के क्रम में बताया गया कि 18 वर्ष से ऊपर सभी मतदाता अपना पंजीकरण कराएं और जागरूक मतदाता बनें। मौके पर वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम, के नारे लगाये गये।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story