निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रवर्तन एजेंसियों को दिया गया दिशा निर्देश
खूंटी, 11 मार्च (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी सह उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में सोमवार को प्रवर्तन एजेंसियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। आसन्न लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आयोजित बैठक में प्रवर्तन एजेंसियों को भयमुक्त, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के निमित आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
डीसी ने स्थापित चेक पोस्टों को क्रियाशील बनाने और सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया। निर्देशित किया गया कि प्रत्येक पदाधिकारी थाना प्रभारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक स्तर के पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि उत्पाद एवं मद्य निषेध के कांडों में वांछित शराब कारोबारियों एवं शराब की तस्करी के मार्गों को चिन्हित कर संलिप्त व्यक्तियों पर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।