दुनिया में क्या हम बड़ा बंगला बनाने आये हैं या बैंक बैलेंस बढ़ाने आये हैं?: श्याम माधव सुंदर प्रभु
खूंटी, 30 अप्रैल (हि.स.)। श्याम माधव सुंदर प्रभु ने कहा कि बहुत जन्मों के बाद हम मानव जन्म में आये हैं, क्या बड़ा बंगला बनाने आए हैं? या बैंक बैलेंस बढ़ाने आए हैं? बड़ा आदमी बनने आए हैं? नहीं हम भक्ति करने आए हैं। जो सरकार के नियमों को नहीं मानता, उसकी जगह जेल में होती है इसी तरह जो भगवान के नियमों को नहीं मानता उसकी जगह भौतिक जेल मानी गई है। जेल में रहते हुए वहीं मानव मुक्त है जो भक्ति करता है। हरे कृष्ण मंदिर खूंटी के तत्वावधान में खूंटी केंद्र में प्रवास काल में पहुंचे श्याम माधव सुंदर प्रभुजी ने मंगलवार को गोविंदपुर शाखा मैदान में प्रवचन कर रहे थे।
दृढ़ता से लगने के लिए हमें पाप समाप्त करने होंगे और भगवान के लिए प्रेम पूर्वक जीवन व्यतीत करना होगा। स्कूल कॉलेज में तकनीक दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही हैं, अस्पताल बढ़ते जा रहे हैं, फिर भी बीमारी कम नहीं हो रही है। सेंट्रल जेल भरी पड़ी है, पागलखाने भरे पड़े हैं, रोज दुर्घटनाएं हो रही हैं। अगर मानव समाज उन्नति कर रहा है, तो ये सारे स्थान खाली होने चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।