दक्षिणी छोटा नागपुर प्रमंडलीय आयुक्त ने भंडरा के पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण
लोहरदगा, 18 नवंबर (हि.स.)। दक्षिणी छोटा नागपुर प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार जायसवाल ने शनिवार को भंडरा प्रखंड के मध्य विद्यालय चट्टी, 10 प्लस टू विद्यालय चट्टी, 10 प्लस टू बिटपी व मध्य विद्यालय भैसमुंदो के बूथों का औचक निरीक्षण किया। आयुक्त ने पोलिंग बूथों पर पानी, बाथरूम, रैंप, बिजली आदि की चेकिंग के दौरान अधिकारियों को जरूरी हिदायतें भी दीं।
उन्होंने प्रखंड के समूह रिटर्निंग अफसरों, सुपरवाइजरों और बीएलओ को निर्देश दिए कि भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से दी जाने वाली न्यूनतम तय सुविधाएं अनिवार्य रूप से सुनिश्चित बनाई जाएं, जिससे वोटरों को किसी किस्म की दिक्कत का सामना ना करना पड़े। दिव्यांग वोटरों के लिए रैंप और व्हीलचेयर आदि बूथों पर उपलब्ध रहे, जिससे ऐसे वोटरों को अपेक्षित सुविधा दी जा सके।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक हारिस बिन जामा, डीएसपी, बीडीओ रंजीत कुमार सिन्हा,सीओ दिनेश प्रसाद गुप्ता, बीईईओ जयनाथ महतो, थाना प्रभारी गौतम कुमार सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/ गोपी/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।