तोरपा प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव गिरा, समर्थकों ने की आतिशबाजी
खूंटी, 20 दिसंबर (हि.स.)। तोरपा प्रखंड के प्रमुख रोहित सुरीन के खिलाफ पंचायत समिति सदस्य जय मंगल गुड़िया द्वारा लाया अविश्वास प्रस्ताव गिर गया। प्रस्ताव के पक्ष और विपक्ष में सात-सात वोट पड़े जबकि प्रमुख को हटाने के लिए पंचायत समिति के कम से कम दस (दो तिहाई) सदस्यों के मत की जरूर थी।
अनुमंडल पदाधिकारी अनिकेत सचान की निगरानी में बुधवार को तोरपा प्रखंड में आयोजित मतदान में 16 में से 15 सदस्यों ने मतदान किया। अनुमंडल पदाधिकारी ने रोहित सुरीन को विजयी घोषित किया। बाद में प्रमुख रोहित सुरीन और उप प्रमुख संतोष के समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की और अपनी खुशी का इजहार किया। चुनाव परिणाम जारी होने के बाद प्रमुख और उप प्रमुख ने एनएचपीसी गेट के सामने स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर मल्यार्पण किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/चंद्र प्रकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।