डीसी ने की पोस्टल बैलेट पेपर कोषांग की बैठक

WhatsApp Channel Join Now
डीसी ने की पोस्टल बैलेट पेपर कोषांग की बैठक


लोहरदगा, 17 अक्टूबर (हि.स.)। उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण की अध्यक्षता में गुरुवार काे ईडीसी,पोस्टल बैलेट पेपर कोषांग की बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में सभी संबंधित पदाधिकारियों अपने अधीनस्थ कर्मियों जो आगामी 13 नवम्बर के दिन जो मतदान कार्य में व्यस्त रहेंगे उनके लिए आवश्यक प्रपत्र उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

साथ ही फॉर्म भरने और आवश्यक दस्तावेज साथ में प्राप्त किये जाने का निदेश दिया गया।आज की बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरज ठाकुर, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार, प्रमोद कुमार दास, रेलवे की ओर से नोडल अफसर गजेंद्र यादव, मीडिया की ओर से नोडल अफसर जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शिवनन्दन बड़ाईक, विद्युत विभाग की ओर से दीपक खलखो, बीएसएनएल के मनोज पासवान, पोस्ट एवं टेलीग्राम, स्वास्थ्य, ट्रैफिक, जेल समेत अन्य विभागों के नोडल अफसर उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story