डिस्ट्रिक्ट इन्वायरमेंट प्लान एवं एनजीटी की बैठक में दिए निर्देश
लोहरदगा, 14 अगस्त (हि.स.)। डिस्ट्रिक्ट इन्वायरमेंट प्लान एवं एनजीटी के पारित आदेश के संबंध में बैठक समाहरणालय सभाकक्ष में आयोजित हुई। बैठक में सर्वप्रथम हिण्डाल्को को शहर में इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले लगाये जाने व प्रतिदिन डिसप्ले का पंजी संधारित किये जाने के पूर्व में दिये गये निर्देश की समीक्षा की गई। इसमें पाया गया कि अब तक इस निर्देश का पालन नहीं किया गया है। पुनः अनुपालन का निर्देश दिया गया।
सहायक खनन पदाधिकारी को एनजीटी के आदेश का अनुपालन कराये जाने का निर्देश दिया गया। जिला मत्स्य पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, प्रशासक नगर परिषद और भूमि संरक्षण पदाधिकारी को वाटर रिचार्ज प्लान तैयार करने कर प्रतिवेदन समर्पित किये जाने का निर्देश दिया गया। इसी प्रकार 15वें वित्त से चापाकलों पास निर्मित सोख्ता गड्ढों का प्रतिवेदन दिये जाने, विद्यालयों के छतों पर तड़ित चालक लगाये जाने के निर्देश के अनुपालन की भी समीक्षा की गई।
बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी संजय कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी अमित कुमार, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के विशेषज्ञ, सहायक खनन पदाधिकारी राजा राम प्रसाद, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधि व अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर / चन्द्र प्रकाश सिंह
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।