झारखंड पार्टी की जिलाध्यक्ष ने हाथी प्रभावित गांवों में बांटा टॉर्च
खूंटी, 30 जनवरी (हि.स.)। झारखंड पार्टी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष असीमा टोपनो और समाजसेवी और बांदू डॉक्टर के रूप में प्रसिद्ध डॉ मनीष मुंडा ने मंगलवार को हाथियों के आतंक से प्रभावित कई गांवों का दौरा किया और ग्रामीणों से बातचीत की।
उन्होंने डिगरी मुंडा टोली, सदान टोली, बरटोली और पाहन टोली में पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। मौके पर असीमा टोपनो और डॉ मनीष ने गव वालों के बीच टॉर्च का वितरण किया। ग्रामीणों ने जिलाध्यक्ष को बताया कि रनिया प्रखंड क्षेत्र में जंगली हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। हाथी किसानों के मकान को तोड़कर तथा अनाज को खाकर क्षति पहुंचा रहे हैं। मौके पर असीमा टोपनो ने बताया कि जंगली हाथियों के आतंक से ग्रामीण बुरी तरह डरे-सहमे हैं। उन्होंने कहा कि गामीणों के दर्द से जिला प्रशाासन को अवगत कराया जाएगा और हाथियों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।