झारखंड उलगुलान संघ ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

झारखंड उलगुलान संघ ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन
WhatsApp Channel Join Now
झारखंड उलगुलान संघ ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन


खूंटी, 28 फ़रवरी (हि.स.)। संयोजक अलेस्टेयर बोदरा की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को उपायुक्त को राज्यपाल के नाम ज्ञापना सौंपा। मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त के समक्ष डिलिस्टिंग का हौवा खड़ा कर आदिवासी समाज समरसता को बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।

उन्होंने ऑनलाइन भू दस्तावेज खेवट, खतियान एवं लगान रसीद की त्रुटियों में सुधार के लिए जिले के की सभी तहसील कचहरी में हातु मुंडा एवं पंच की उपस्थिति में अभियान चलाने का सुझाव दिया। प्रतिनिधिमंडल में सेरेंग पतरस गंड़िया, मसीहदास गुड़िया, जोन जुरसन गुड़िया, बेनेदिक्त नवरंगी आदि शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story