झामुमो ने कर्रा और तोरपा में निकाली लोकतंत्र बचाओ रैली
खूंटी, 9 मार्च (हि.स.)। झामुमो ने खूंटी जिले में चल रही तीन दिवसीय लोकतंत्र बचाओ यात्रा के आखरी दिन कर्रा के और तोरपा, दियांकेल, तपकरा सहित कई गावों में यात्रा निकाली । वक्ताओं ने कहा कि देश का संविधान बनाने में और आदिवासियों के अधिकारों के लिए खूंटी के मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की विशेष भूमिका रही है, लेकिन मोदी सरकार उस संविधान को खत्म करने पर ही तूली है।
सभी वर्गों के मौलिक अधिकारों को समाप्त किया जा रहा है। पिछले 10 सालों में आमदनी में कोई बढ़ोतरी नही हुई है। रेल की संख्या कम कर दी गई है और भाड़ा बढ़ा दिया गया है। वक्ताओं ने कहा मोदी सरकार ने हर साल में 2 करोड़ नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन जनता के साथ धोखा किया गया। अग्निवीर योजना लागू कर भारतीय सेना की लम्बी नौकरी को खतम कर चार साल की संविदा आधारित व्यवस्था लागू की गयी। कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार को हटाने का संकल्प लिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।