जिला शिक्षा अधीक्षक ने किया कई विद्यालयों का निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
जिला शिक्षा अधीक्षक ने किया कई विद्यालयों का निरीक्षण


खूंटी, 2 नवंबर (हि.स.)। डीबीटी में जिले में सबसे कम उपलब्धि वाले प्रखण्ड मुरहू में अपेक्षित सुधाार के लिए उपायुक्त लोकेश मिश्र के निर्देश पर जिला शिक्षा अधीक्षक प्रवीण कुमार, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, झाशिप ने गुरुवार को कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। प्रखण्ड संसाधन केंद्र में प्रखण्ड की टीम के साथ योजनाओं की समीक्षा की गई और समीक्षा के उपरांत मध्य विद्यालय कोड़ाकेल, मध्य सह उच्च विद्यालय गनालोया, मध्य विद्यालय माहिल और उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय पेलौल का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान विद्यालय में संचालित पठन-पाठन, मध्याह्न भोजन योजना और अन्य गतिविधियों का अवलोकन किया गया, जो छात्र पोशाक योजना से अब तक आच्छादित नहीं किये गये हैं, उनकी विवरणी अविलंब प्रखण्ड संसाधन केन्द्र को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही ई-कल्याण योजनांतर्गत बच्चों का पंजीकरण भी पांच नवंबर तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story